Begin typing your search above and press return to search.
State

गौरीकुंड भूस्खलन: भूस्खलन हादसे में लापता दो लोगों के शव बरामद, 16 की तलाश में बचाव अभियान जारी

Abhay updhyay
12 Aug 2023 11:33 AM IST
गौरीकुंड भूस्खलन: भूस्खलन हादसे में लापता दो लोगों के शव बरामद, 16 की तलाश में बचाव अभियान जारी
x

गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 18 लोगों में से शनिवार सुबह दो शव बरामद कर लिए गए हैं. इनमें से एक शव महिला का और दूसरा लड़की का है, जिनकी पहचान की जा रही है. 3 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के पास हुए भारी भूस्खलन से हाईवे पर बनी तीन दुकानें बह गईं, जिसमें 23 लोग बह गए. जिसकी तलाश में गौरीकुंड में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

उधर, गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 14 नेपाली मूल के लोगों को लेकर जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल और अन्य समेत कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

मलबे में दब गई कार, पांच की मौत

वहीं, गुरुवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर से पांचों के शव बरामद किए गए। हाईवे का 80 मीटर से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इस कारण दूसरे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो सका।

शुक्रवार सुबह छह बजे से राजमार्ग के भूस्खलन प्रभावित हिस्से में मलबा हटाने का काम शुरू हो गया था। जेसीबी मशीनों से दोनों तरफ से मलबे के साथ भारी बोल्डर हटाए जा रहे हैं। शाम 5 बजे मलबा हटाते समय एक गाड़ी भी दिखी. एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और होम गार्ड के जवानों ने प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू किया और मलबा हटाकर वाहन को हटाया। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार के अंदर से पांच शव बरामद किए गए।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story