Begin typing your search above and press return to search.
State

युवतियों में हुआ 'गैंगवार ' मारपीट तक पहुंचा, खूब चले जूते चप्पल, वीडियो वायर

SaumyaV
22 Nov 2023 11:45 AM IST
युवतियों में हुआ गैंगवार  मारपीट तक पहुंचा, खूब चले जूते चप्पल, वीडियो वायर
x

कुछ युवतियां कनखल थाना क्षेत्र से नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में आ पहुंचीं। यहां युवतियों के दोनों ग्रुप में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट और जूते चप्पल तक आ पहुंची।

हरिद्वार में कुछ युवतियों में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवतियां आपस में झगड़ रही हैं। हालांकि युवतियां किस बात को लेकर आपस में झगड़ रही हैं, इसका अभी तक कारण पता नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार, कुछ युवतियां कनखल थाना क्षेत्र से नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में आ पहुंचीं। यहां युवतियों के दोनों ग्रुप में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते कहासुनी मारपीट और जूते चप्पल तक आ पहुंची। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि बाद में युवतियों में समझौता भी हो गया।

Next Story