Begin typing your search above and press return to search.
State
उत्तराखंड के जंगल में धधक रही है आग, बुझाने की जिम्मेदारी सेना को सौंपी
Sonali Chauhan
25 April 2024 4:20 PM IST
x
उत्तराखंड। उत्तराखंड के जंगल में आग दो दिनो से धधक रही है। लैंसडौन कोटद्वारके दुगड्डा व जयहरीखाल के सिविल जंगल में भयंकर आग लगी है। वन विभाग की टीम और सेना के जवान पहुंच गए है। और दोनों रेंज के 22 कर्मी आग बुझाने में जुट गए। तेज हवा और भीषण गर्मी के कारण दूसरे क्षेत्राें में भी आग लग गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद कुछ जगहो पर आग पर काबू पाया गया है।
इस वजह से सैन्य क्षेत्र में घनी धुंध छा गई। धुंध के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छावनी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ हैं।
Sonali Chauhan
Next Story