Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.8 रही तीव्रता

Divya Dubey
18 Jan 2024 1:07 PM IST
उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.8 रही तीव्रता
x

उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप के झटकों से धरती डोली। हालांकि किसी भी तरह के जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। गुरुवार सुबह आए भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी की धरती डोली तो लोग एक बार फिर सहम गए।

जोन चार और पांच में है उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

बीते वर्ष भी उत्तरकाशी में आया भूकंप

5 मार्च 2023- देर रात तीन झटके। 12:40 पहला झटका, 12:45 दूसरा झटका, 01:01 तीसरा झटका (तीव्रता 2.5 रिक्टर स्केल)

8 मार्च- होली के दिन सुबह 10:07 (तीव्रता 2.5 रिक्टर स्केल)

21 मार्च- रात 10:20 बजे

Divya Dubey

Divya Dubey

    Next Story