Begin typing your search above and press return to search.
State

बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में उफान पर आया नाला, प्रशासन ने बैरियर पर ही रोके यातायात

Neelu Keshari
4 July 2024 6:05 PM IST
बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में उफान पर आया नाला, प्रशासन ने बैरियर पर ही रोके यातायात
x

चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास तेज बारिश के बाद गुरुवार शाम को नाला उफान पर आ गया है। जिससे भारी मात्रा में मलबा पानी के साथ बहकर सड़क पर आ गया है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात बदरीनाथ और पांडुकेश्वर बैरियर पर ही रोक दिया है और जेसीबी सड़क से मलबा हटाने में लगी हुई है।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश की वजह से 125 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। तो वहीं 25 मार्ग दो जुलाई से बंद थे। लोक निर्माण विभाग ने बंद मार्गों को खोलने की कोशिश कर रही है, इसमें से 87 मार्ग को खोल दिए गए हैं और अभी 63 मार्ग खोलने बाकी हैं।

बता दें कि बुधवार को भी बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला उफान पर आ गया था। जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। इसके अलावा पीपलकोटी चाड़ा, मंगरीगाड और टंगणी पुल के पास भी सड़क मलबा आने के कारण बाधित हो गई थी। यहां अब रास्ते खुले हैं लेकिन खतरा बरकरार है।

Next Story