Begin typing your search above and press return to search.
State

डोईवाला: हलद्वानी परिवहन निगम की बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए

Abhay updhyay
3 Aug 2023 6:39 PM IST
डोईवाला: हलद्वानी परिवहन निगम की बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए
x

देहरादून से हलद्वानी जा रही परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। बस ड्राइवर ने बस रोकी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

गुरुवार दोपहर को परिवहन निगम की एक बस देहरादून से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक बस के अंदर धुआं उठता दिखाई दिया, जिससे सभी लोग घबरा गए. चालक ने तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। बस चालक अवनीश कुमार ने बताया कि बस के अंदर बोनट के पास रखा कपड़ा गर्म हो गया और आग लग गयी.

तुरंत बस रुकवाकर जलते हुए कपड़े को बाहर फेंक दिया गया। रेत और पानी से आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Next Story