देहरादून: भर्ती परीक्षा को लेकर बेरोजगार प्राविधिक अनुदेशकों ने सचिवालय कूच किया
पिछले सात वर्षों से भर्ती परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को भारी बारिश के बीच उन्होंने पहले परेड मैदान के पास धरना दिया और फिर सचिवालय तक मार्च किया. तकनीकी रूप से प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड संयुक्त जूनियर इंजीनियर भर्ती 2015 में विज्ञप्ति जारी की गई थी. करीब सात साल बाद 2022 में परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में विभिन्न विभागों के 776 पद शामिल किए गए थे. यह भर्ती परीक्षा 7 से 10 मई 2022 तक आयोजित की गई थी.परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त 2022 को जारी किया गया था और इंटरव्यू दिसंबर 2022 से लिए गए थे। लेकिन इस बीच, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसएस) की पटवारी भर्ती परीक्षा धोखाधड़ी और पेपर लीक प्रकरण के बाद विवादों में घिर गई। जांच हुई तो जेई भर्ती परीक्षा पर भी रोक लगा दी गई। बाद में इस परीक्षा में भी नकल की पुष्टि होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 10 मार्च 2023 को पुनः एक विज्ञप्ति जारी कर आश्वासन दिया कि उक्त भर्ती का पुनः विज्ञापन अप्रैल माह में, पुनः परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जायेगी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुन:विज्ञापन के संबंध में लिया गया है।जानकारी मिली है कि पूर्व विज्ञापित पदों में भी कटौती की जा रही है, जिसके विरोध में शुक्रवार दोपहर एक बजे सभी तकनीकी छात्रों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाली. मांग की गई कि विभिन्न सरकारी विभागों के 776 पदों की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए। इस अवसर पर विकास कुमार, आरती साह, नितिन कुमार, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, संदीप, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.|