Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

देहरादून : सीएससी के जरिए अब कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र, 30 रुपये से ज्यादा नहीं लिया जाएगा

Shivam Saini
8 Jun 2023 2:30 PM IST
देहरादून : सीएससी के जरिए अब कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र, 30 रुपये से ज्यादा नहीं लिया जाएगा
x
राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत समर्थ ई-गवर्नेंस प्रवेश पोर्टल बनाया गया है। इसके माध्यम से हर साल देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में इस योजना के सफल संचालन के बाद अब इसका प्रयोग राज्य विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी किया जा रहा है।

राज्य में इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं। शिक्षा सचिव के मुताबिक, अब तक 12 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रवेश के लिए छात्र स्वयं आवेदन कर सकते हैं, यदि किसी के पास सुविधा नहीं है तो वे सीएससी केंद्र से आवेदन कर सकते हैं।

राज्य में इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं। शिक्षा सचिव के मुताबिक, अब तक 12 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रवेश के लिए छात्र स्वयं आवेदन कर सकते हैं, यदि किसी के पास सुविधा नहीं है तो वे सीएससी केंद्र से आवेदन कर सकते हैं।

फैसिलिटेशन काउंटर बनाए गए हैं

इसके अलावा, छात्रों के लिए हर कॉलेज में सुविधा काउंटर बनाए गए हैं। विभागीय सचिव के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत समर्थ ई-गवर्नेंस प्रवेश पोर्टल बनाया गया है। इसके माध्यम से हर साल देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में इस योजना के सफल संचालन के बाद अब इसका प्रयोग राज्य के विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी किया जा रहा है।

तीन राज्य विश्वविद्यालयों, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल से संबद्ध सभी कॉलेजों में एक राज्य, एक प्रवेश, एक परीक्षा परिणाम और एक दीक्षांत समारोह के उद्देश्य से एकीकृत प्रवेश पोर्टल समर्थ ई-गवर्नेंस राज्य सरकार के माध्यम बनाया गया है। पोर्टल को मोबाइल फ्रेंडली बना दिया गया है। विद्यार्थी अपने मोबाइल, टेबलेट से भी आसानी से ऑनलाइन प्रवेश आवेदन कर सकते हैं। अगर जरूरी रिकॉर्ड उपलब्ध हैं तो आप मोबाइल से ही फोटो खींचकर अपलोड भी कर सकते हैं.

Next Story