Begin typing your search above and press return to search.
State

देहरादून: लच्छीवाला वन रेंज में बना शिव मंदिर तोड़ा गया, भारी भीड़ पहुंची; हंगामा हो गया

Abhay updhyay
27 Jun 2023 3:21 PM IST
देहरादून: लच्छीवाला वन रेंज में बना शिव मंदिर तोड़ा गया, भारी भीड़ पहुंची; हंगामा हो गया
x


डोईवाला के लच्छीवाला और कुआवाला के बीच लच्छीवाला वन रेंज में बना शिव मंदिर देर रात ढहा दिया गया। मंदिर तोड़े जाने की सूचना पर लोगों में नाराजगी है और वे सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

खास बात यह है कि मंदिर तोड़े जाने के मामले में वन विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. तो वहीं उनके अधीनस्थ अधिकारी मामले पर संज्ञान नहीं लेने की बात कर रहे हैं. इससे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या इस मंदिर को वन विभाग ने ही तोड़ा है या फिर किसी असामाजिक तत्व ने इस मंदिर को तोड़ा है.

हालाँकि यह मंदिर दद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है और समय-समय पर शिवरात्रि के दिन यहां मेला और भंडारा आदि का भी आयोजन किया जाता है। सावन माह से पहले इस मंदिर के तोड़े जाने से शिवभक्तों की आस्था को भी ठेस पहुंची है. वहीं, मंदिर तोड़े जाने के बाद भगवान की मूर्तियां भी उसी स्थान पर खंडित पड़ी हुई हैं.

Next Story