Begin typing your search above and press return to search.
State

देहरादून : सेवा नियमावली संशोधन न होने से लटकी 1300 नर्सिंग पदों की भर्ती, वर्षवार मेरिट पर भर्ती का प्रावधान

Abhay updhyay
26 Jun 2023 2:25 PM IST
देहरादून : सेवा नियमावली संशोधन न होने से लटकी 1300 नर्सिंग पदों की भर्ती, वर्षवार मेरिट पर भर्ती का प्रावधान
x


वर्षवार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन तीन चरणों में किया जा रहा है। अगले महीने तक बोर्ड अंतिम चयन सूची विभाग को सौंप देगा। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग सेवा नियमों में संशोधन नहीं होने से नर्सिंग भर्ती लटकी हुई है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग में सेवा नियमों में संशोधन नहीं होने से मेडिकल कॉलेजों में 1364 नर्सिंग पदों की भर्ती अटकी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चिकित्सा शिक्षा के नियमों में भी वर्षवार योग्यता के आधार पर भर्ती का प्रावधान किया जाना है।

सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की नियमावली में संशोधन कर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के 1564 पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्षवार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन तीन चरणों में किया जा रहा है। अगले महीने तक बोर्ड अंतिम चयन सूची विभाग को सौंप देगा। लेकिन चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सिंग सेवा नियमों में संशोधन नहीं होने से नर्सिंग भर्ती लटकी हुई है.

कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

बेरोजगार संविदा नर्सेज महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि कई बार स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर नियमों में संशोधन कर मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग की गई। लेकिन नियमावली का प्रस्ताव अभी तक कैबिनेट में नहीं लाया गया है.

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story