Begin typing your search above and press return to search.
State

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा-खोखला साबित हुआ विकास का मॉडल

Abhay updhyay
27 Sept 2023 4:25 PM IST
देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा-खोखला साबित हुआ विकास का मॉडल
x

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश की आर्थिक स्थिति पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा दिखाया गया विकास मॉडल खोखला साबित हुआ है. भाजपा सरकार ने 2014 से पहले आर्थिक सुधारों को लेकर जनता को गुमराह किया है।

अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्थिक न्याय पर काम करेगी. केंद्र व राज्य सरकार अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण को खत्म कर रही है. सरकारी पदों को न भरना भी आरक्षण ख़त्म करने जैसा है. पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए मुद्दे तय करेगी और अन्य विषयों को भी इसमें शामिल करेगी.

एक मुद्दा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने का है. कांग्रेस अब महिलाओं, दलितों और किसानों के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी। रोजगार को लेकर सरकार पर दबाव और सुझाव दोनों मुद्दों पर काम किया जाएगा.

बीजेपी खुद को सभी सभ्यताओं का प्रतीक कहती है. संसद में देखने को मिला रमेश बिधूड़ी का बर्ताव. उनके खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने बीजेपी से ऐसे नेता को बाहर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी.|

Next Story