Begin typing your search above and press return to search.
State

देहरादून : डबल मर्डर से देहरादून की वादियों में, झूठ से उजागर हुई बहन और जीजा के हत्यारे की करतूत

Abhay updhyay
24 Jun 2023 11:53 AM IST
देहरादून : डबल मर्डर से देहरादून की वादियों में, झूठ से उजागर हुई बहन और जीजा के हत्यारे की करतूत
x


देहरादून में डबल मर्डर: पहले बहन अनम और फिर दोस्त काशिफ की बेवफाई से नाराज शाहवाज ने बेहद शातिराना अंदाज में दोनों की हत्या कर दी थी, लेकिन उसके एक झूठ ने पूरी कहानी उजागर कर दी.शाहवाज ने अपने जीजा की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी, लेकिन काशिफ को इसकी जानकारी नहीं थी. काशिफ पुराने विवाद को भूल चुका था, लेकिन एक गलती के कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.

शाहवाज़ काशिफ़ की जान के पीछे पड़ा था

बहन से शादी करने और जमीन गिरवी रखने के बाद शाहवाज पूरी तरह से काशिफ की जान के पीछे पड़ गया था। काशिफ़ हाइड्रा मशीन चलाता था. गांव में किसी विवाद के चलते वह देहरादून आ गया था और उत्तरकाशी में काम करने लगा था।काशिफ के कमरे के बारे में सिर्फ काशिफ की पहली पत्नी आरोपी शाहवाज और उसके रिश्तेदार अशवद को ही जानकारी थी। शाहवाज जीजा काशिफ को मारने की योजना बना रहा था और काशिफ पुराने विवाद को भूल चुका था। यही वजह है कि जब उत्तरकाशी में उनकी हाइड्रा मशीन पलट गई तो उन्होंने मदद के लिए शाहवाज़ को बुलाया.आरोपी शाहवाज काशिफ की हत्या की योजना के तहत देहरादून पहुंचे थे. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह देहरादून से अपने घर चहलोली भी गया, लेकिन पुलिस ने भी इस हत्याकांड को आत्महत्या ही माना।12 जून को आरोपी अपने दोस्त अश्वद की कार लेकर दोबारा क्लेमेंटटाउन पहुंचा। उसकी योजना शवों को ठिकाने लगाने की थी, लेकिन दुर्गंध के कारण वह उन्हें नहीं उठा सका.

ये झूठ बहुत भारी है

पुलिस से बचने के लिए शहवाज ने मोबाइल भी बंद कर लिया और अशवद को बताया कि वह अपने दोस्त छुटमुलपुर पार्टी में जा रहा है, लेकिन आरोपी अपने एक अन्य साथी शुभम के साथ काशिफ के कमरे पर आ गया.12 जून को जब घटना स्थल पर कार देखी गई तो पुलिस को शक हुआ. शहवाज़ का यह झूठ उस पर भारी पड़ गया और जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की पूरी घटना पुलिस को बता दी.

काशिफ के परिजन नवजात को ले गये

मृतक दम्पति का नवजात शिशु कुछ दिनों तक दून अस्पताल में भर्ती रहा, जो अब ठीक हो गया है. बाल कल्याण समिति के सहयोग से शुक्रवार को नवजात को उसके दादा को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story