बेटी ने जाहिर की केदारनाथ और बदरीनाथ की इच्छा, साईकिल पर घुमने के लिए निकली पिता और बेटी की जोड़ी
श्रीनगर (पौड़ी)। जुनून के आगे सब प्रयास संभव है। यह बात गुजरात के सूरत में रहने वाले कागद अशोक जीना भाई और उनकी आठ साल की बेटी कृष्णा पर सटीक बैठती है। बेटी और पिता की ये जोड़ी साईकिल पर केदारनाथ और बदरीनाथ की धाम की यात्रा पर निकली है।ये दोनों अपने लिए नहीं बल्कि गुजरात के नितिन जानी के लिए प्रार्थना करने के लिए यात्रा पर निकले हैं। वह गरीब लोगो को घर बनवाकर देते हैं इन सभी के चलते आठ साल की बच्ची उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित है।
बेटी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए पिता ने साइकिल यात्रा का संकल्प लिया हैं। वे केदारनाथ, बदरीनाथ सहित देश के कई मंदिरों की यात्रा पर निकल गए हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना से प्रेरित है, बल्कि इसमें समाजसेवा का भी भाव शामिल है।
जानकारी के अनुसार कागद अशोक जीना गुजरात के साजियावादर गांव के निवसी है लेकिन फिलहाल वह सूरत के हीरबाग में रहते हैं। वह वहां के कंपनी में मैनेजर हैं। साथ ही ये भी सूचना आई है कि पिता और बेटी दोनों ने ये यात्रा 20 अप्रैल को शुरू की थी।