Begin typing your search above and press return to search.
State

बाबा तरसेम सिंह की हत्या की कहीं ये वजह तो नहीं, पुलिस के सामने तीन सवाल, जिसने सभी को चौंकाया

SaumyaV
29 March 2024 5:31 PM IST
बाबा तरसेम सिंह की हत्या की कहीं ये वजह तो नहीं, पुलिस के सामने तीन सवाल, जिसने सभी को चौंकाया
x

28 मार्च की सुबह बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद से नानकमत्ता में शोक की लहर की लहर दौड़ गई। आशंका कहीं हत्या की ये वजह तो नहीं...खबर में पढ़िए।

28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर से बृहस्पतिवार को नानकमत्ता में शोक की लहर की लहर दौड़ गई।

हत्या की कहीं ये तीन वजह तो नहीं

रंजिश: हत्या की वजह रंजिश भी हो सकती है लेकिन यह रंजिश क्या थी, किससे थी ये सवाल अनुतरित हैं। पुलिस जांच में इस एंगल को भी शािमल करने की बात कह रही है।

जमीन का विवाद: जमीन के विवाद की भी चर्चा है। हालांकि इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस जमीन संबंधित विवाद को भी कारण मानकर जांच में शामिल करने की बात कह रही है।

आतंकवाद: आरोपी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के सराय के 23 नंबर कमरे में 19 मार्च से रुके थे। एक आरोपी की आईडी पंजाब की मिली है। दूसरे राज्य की आईडी मिलने से हत्या को आतंकवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

अनसुलझे सवाल

1- कड़ी सुरक्षा के बीच राइफल लेकर हत्यारे कैसे डेरा कारसेवा पहुंचे। बाइक कहां से आई।

2- बाबा के डेरे में अकेले बैठे होने की खबर हत्यारों को किसने दी।

3- हत्यारों का मददगार नानकमत्ता में ही था या बाहर से कोई दे रहा था संदेश।

TagsMurder
SaumyaV

SaumyaV

    Next Story