Begin typing your search above and press return to search.
State
सीएम पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या, बैरक में मिला शव
वार्ता 24 संवाददाता
1 Jun 2023 5:53 PM IST
x
सीएम धामी सुरक्षा गार्ड सुसाइड न्यूज: बताया जा रहा है कि भागवत घर में थे, जिसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहे थे. जब उसे छुट्टी नहीं मिली तो उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड ने गुरुवार को खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गार्ड का शव सीएम आवास और राजभवन के बीच बने बैरक में मिला था ।
जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 3.30 बजे की है। प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने अचानक सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली । गोली की आवाज सुनते ही वहां तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
मृतक गार्ड प्रमोद पौड़ी जिले का निवासी था। वह 40वीं बटालियन पीएसी के जवान थे। बताया जा रहा है कि भागवत घर में थे, इसलिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहे थे. जब उसे छुट्टी नहीं मिली तो उसने खुदकुशी का कदम उठा लिया।
Tagspushkar singh dhamipushkar dhamicm dhamicm pushkar singh dhamicm pushkar dhamipushkar singh dhami newspushkar singh dhami new cmsecurityz+ securitysecurity of bageshwar dham sarkarvip securitycisf securitysecurity of vipz plus securitypunjab securitybhagwant mann securityairport securitypushkar singh dhami oathbhagwant mann z+ securitycm bhagwant mann securityvip security punjabcisf security at airport
वार्ता 24 संवाददाता
Next Story