Begin typing your search above and press return to search.
State

कैंची धाम में सीएम ने लगाया ध्यान, बाबा नीब करौरी का आर्शीवाद ले स्वच्छता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Divya Dubey
14 Jan 2024 2:04 PM IST
कैंची धाम में सीएम ने लगाया ध्यान, बाबा नीब करौरी का आर्शीवाद ले स्वच्छता कार्यक्रम का किया शुभारंभ
x

कैंची धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां विभिन्न कलाकारों की ओर से श्री राम स्तुति पर भजन-कीर्तन में प्रतिभाग किया। कुछ देर उन्होंने यहां ध्यान भी लगाया और फिर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव और स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सीएम धामी ने यहां पहले मंदिर में पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना की। बाबा का आर्शीवाद लेने के बाद उन्होंने यहां बीस मिनट तक ध्यान भी लगाया।

सीएम ने मंदिर में करोड़ों की लागत से किए जा रहे निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न कलाकारों की ओर से श्री राम स्तुति पर भजन-कीर्तन में प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के बाद सीएम ने कैंची धाम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की।



Next Story