सीएम धामी का दिल्ली दौरा: सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात, राज्य में सड़क कनेक्टिविटी पर चर्चा की
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनसे राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के विस्तार पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कंडाली (बिच्छू घास) के साथ-साथ राज्य के अन्य स्थानीय उत्पादों से बना एक स्टॉल भी पेश किया।इस दौरान सीएम धामी ने उनसे सीआईआरएफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी देने का अनुरोध किया. इस पर मंत्री ने कहा कि सीआईआरएफ में राज्य को 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी जायेगी. सीएम ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत के लिए एफडीआर के तहत धनराशि उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई का प्रस्ताव दोबारा भेजा जाए.|