Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को दिया मदद का आश्वसन

Neelu Keshari
22 Aug 2024 12:24 PM GMT
सीएम धामी ने किया बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान वाले इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को दिया मदद का आश्वसन
x

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल जिले की घनसाली तहसील के घुत्तु, पंज्या और देवलिंग क्षेत्रों में बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वान दिया है।

सीएम धामी ने कहा कि हमने जिला अधिकारी व जिला प्रशासन से कहा है कि वे उन सभी अन्य गांवों का आकलन करें जहां ऐसी आपदा की संभावना है और जो लोग आपदा से पीड़ित या प्रभावित हैं उन्हें तत्काल मदद दी जानी चाहिए। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य तुरंत किए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाए।

बता दें कि भिलंगना ब्लाक के घुत्तू क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। मलबे के सैलाब के बीच लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात को अंधेरे में घर छोड़कर भागना पड़ा लेकिन कमरों में बंधे करीब 16 गौवंश की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस हादसे में नौ आवासीय मकान पूर्ण और कई आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Next Story