Begin typing your search above and press return to search.
State

स्वच्छता पार्क देहरादून के सभी वार्डों को कूड़ा मुक्त बनाएगा, कूड़ा प्रबंधन के साथ रिसाइक्लिंग भी होगी

Abhay updhyay
30 Jun 2023 5:24 PM IST
स्वच्छता पार्क देहरादून के सभी वार्डों को कूड़ा मुक्त बनाएगा, कूड़ा प्रबंधन के साथ रिसाइक्लिंग भी होगी
x

दून में कूड़ा निस्तारण दिन प्रतिदिन चुनौती बनता जा रहा है। हर सड़क पर टनों कूड़ा उत्सर्जित हो रहा है और उसका निस्तारण भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नगर निगम स्वच्छता पार्क के जरिए कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुधारने की तैयारी कर रहा है.

नथुआवाला और हर्रावाला में सफलता मिलने के बाद अब मालसी और विजयपुर वार्ड में स्वच्छता पार्क बनाने की योजना है। इससे कूड़े-कचरे के निस्तारण के साथ-साथ पुनर्चक्रण और पुन:उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता पार्क बनाने के लिए जमीन तलाशने का प्रयास किया जायेगा.

शहर के आखिरी वार्ड नथुआवाला में वर्ष 2019 में शुरू हुए स्वच्छता पार्क के अप्रत्याशित नतीजे नगर निगम को प्रेरित कर रहे हैं। घर-घर कचरा संग्रहण से लेकर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने और उसके उचित निपटान के लिए अब शहर के अन्य वार्डों में भी स्वच्छता पार्क बनाने की तैयारी है।

इसके लिए अभी वार्ड नंबर एक मालसी और वार्ड नंबर दो विजयपुर में प्रयास किया जा रहा है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि दोनों वार्डों में निरीक्षण के बाद स्वच्छता पार्क के लिए जमीन की तलाश की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता और निगमायुक्त की राय लेकर जल्द ही स्वच्छता पार्क बनाने की कवायद शुरू की जाएगी। इससे नगर निगम की कूड़ा निस्तारण की कवायद में कमी आएगी, साथ ही क्षेत्र के कूड़े का निस्तारण क्षेत्र में ही सही ढंग से हो सकेगा। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य वार्डों में भी स्वच्छता पार्क बनाने का प्रयास किया जायेगा.

गीले कचरे से खाद बनायें, सूखे कचरे को रिसाइकल करें

नथुआवाला वार्ड के पार्षद पति अनुप डोभाल ने बताया कि जुलाई 2019 में उन्होंने वार्ड में अपने परिवार की जमीन पर स्वच्छता पार्क की शुरुआत की थी. इसकी जिम्मेदारी एनजीओ को सौंपी गई है। जो घर-घर कचरा संग्रहण से लेकर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने का काम शुरू करती है।

कूड़े-कचरे से प्लास्टिक, कपड़ा, टिन, लोहा, कांच आदि अलग कर लिया जाता है और रिसाइकल के लिए बेच दिया जाता है। वहीं, गीले कचरे का इस्तेमाल खाद बनाने में किया जाता है. खाद को खेत में ही बेच दिया जाता है। कचरा संग्रहण शुल्क एनजीओ द्वारा ही एकत्र किया जाता है और उसके कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाता है। इससे नगर निगम पर वार्ड का कूड़ा निस्तारण का दबाव नहीं रह गया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story