Begin typing your search above and press return to search.
State

चारधाम यात्रा 2023: मौसम की चुनौती के बावजूद यात्रा में टूटे रिकॉर्ड, ग्रीन कार्ड वालों की संख्या 21 हजार के पार

चारधाम यात्रा 2023: मौसम की चुनौती के बावजूद यात्रा में टूटे रिकॉर्ड, ग्रीन कार्ड वालों की संख्या 21 हजार के पार
x

लगातार मौसम की चुनौती के बावजूद चार धाम यात्रा में कॉमर्शियल टैक्सी, मैक्सी, मिनी बसों और बसों से पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले साल पूरी यात्रा में जितने ग्रीन कार्ड जारी हुए, उससे ज्यादा ग्रीन कार्ड महज डेढ़ महीने में जारी किए गए हैं।

यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले साल पूरी यात्रा अवधि के दौरान वाणिज्यिक वाहनों के लिए कुल 20,303 ग्रीन कार्ड बनाए गए थे. इस साल शुक्रवार तक यह आंकड़ा 21,029 पहुंच गया है, जबकि 1334 ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। इनमें सबसे ज्यादा 9711 ग्रीन कार्ड टैक्सी के, 6112 मैक्सी के, 2572 मिनीबस के और 2634 बस के कार्ड शामिल हैं।

केवल डेढ़ महीने के भीतर 44,548 ट्रिप कार्ड बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछली चारधाम यात्रा के दौरान 49,000 ट्रिप कार्ड बनाए गए थे, लेकिन इस साल महज डेढ़ माह के भीतर 44,548 ट्रिप कार्ड बनाए गए हैं.

इनमें 1390 निजी और 43,158 व्यावसायिक यात्रा कार्ड शामिल हैं। पिछले साल पूरे सफर में 2900 वाहनों का इस्तेमाल होता था, जिनकी संख्या अब 2600 को पार कर चुकी है। खास बात यह है कि पिछली चारधाम यात्रा के दौरान 5,51,000 तीर्थयात्री व्यावसायिक वाहनों से पहुंचे थे, जिनकी संख्या इस साल अब तक 4,26,809 हो गई है।

Next Story