Begin typing your search above and press return to search.


x
लोहाघाट टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के पास फिर से पहाडी से मलबा पत्थर सड़क पर आने से यातायात बाधित रहा। सड़क पर पेड पत्थर आने से पांच किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया लोगों को जाम से परेशानी झेलनी पड़ी । सड़क पर मलबा इतना आ गया कि जेसीबी मशीनों से साफ करने में भी समय लग रहा है। प्रशासन ने हर ऐसी जगहों में मशीने भेजी हैं जहां पर भूस्खलन अथवा मलबा पत्थर आने का खतरा बना रहता है। लगातार बारिश के चलते लोहाघाट- टनकपुर मार्ग बार बार बाधित होता रहता है। हालाकि अलर्ट के बाबजूद जिले के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश कम या नहीं हुई है।
रिपोर्ट- एस.सी.जुकरिया { चंपावत }
Next Story