चंपावत,उत्तराखंड_लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित, सडकों में मलबा आने से यातायात होता रहा बाधित।
लगातार बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते अनेक ग्रामीण मार्ग बंद हैं तो अनेक जगह भूस्खलन होने की संभावना है। लोहाघाट- टनकपुर मार्ग में जगह जगह मलबा आने से अवरुद्ध हो रहा है जिस कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह भारी जाम लग रहा है। धौन, स्वांला, चल्थी , अमोडीं जैसी जगहों पर कब पहाड पत्थर मौत बन कर गिर जाए कहा नहीं जा सकता वहीं पूर्णागिरी मार्ग में नालों में पानी का तेज बहाव होने पर भी वाहन चल रहे हैं जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। बारिश का अलर्ट देखते हुए जिला प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों व आंगन बाडी केन्द्रों को बंद करने का फैसला लिया है। जिले के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से शारदा नदी के जल स्तर में बृद्धी हो रही है जिससे नदी के आसपास रहने वाले काफी डरे हैं।
रिपोर्ट- सुभाष चन्द्र जुकरिया { चंपावत,उत्तराखंड }