Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्तराखंड में सीमांत क्षेत्र से हो रहे पलायन को लेकर चर्चा, गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक।

Harish Thapliyal
7 Oct 2023 5:08 PM IST
उत्तराखंड में सीमांत क्षेत्र से हो रहे पलायन को लेकर चर्चा,  गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक।
x

देहरादून। टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक संपन्न हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग ले रहे हैं। बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा गया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद थे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story