Begin typing your search above and press return to search.
State

खेत में बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे भाई बहन की मौत

Neeraj Jha
24 Jun 2024 7:10 PM IST
खेत में बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे भाई बहन की मौत
x


उधम सिंह नगर, उत्तराखंड। खटीमा के सैजना गांव में आज सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। दरअसल खेत में भाई-बहन धान की रोपाई कर रहे थे तभी उन पर आसमानी बिजली गिरी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम का माहौल छा गया।

पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय सुमित राणा और 24 वर्षीय सुहावनी राणा सुबह करीब 11:00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उनके साथ माता और बड़ा भाई भी थे। तभी अचानक बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा जिला उप अस्पताल भेजा गया। आज इस घटना की इलाके में चर्चा छाई रही।

Next Story