Begin typing your search above and press return to search.
State

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग जून तक फुल, अब किया तो हो सकती है जेब खाली

Neelu Keshari
2 May 2024 6:29 PM IST
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग जून तक फुल, अब किया तो हो सकती है जेब खाली
x

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग जून तक फुल हो चुकी है। ऐसे में अब इंटरनेट पर बुकिंग करने की कोशिश की तो आपकी जेब खाली हो सकती है। वहीं देशभर में साइबर ठगों ने इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट का जाल बिछा कर लोगों से ठगी कर रहे है।

केदारनाथ हेली बुकिंग शुरू होते ही पुलिस के पास ठगी को लेकर शिकायतें पहुंचने लगी है। इतना ही नहीं साइबर ठग वीवीआईपी दर्शन और स्पेशल पूजा कराने का झांसा देकर भी लोगों से ठगी कर रहे हैं। पुलिस सभी मामलों की निगरानी कर रही है।

बता दें कि हेली टिकट बुकिंग के लिए सरकार ने केवल आईआरसीटीसी को अधिकृत किया हुआ है। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in पर जाकर आप केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग कर सकते है। अगर इस पर टिकट उपलब्ध हैं तो ही बुक कराएं। इससे मिलती जुलती वेबसाइट पर बुकिंग करने से आप ठगी का शिकार हों सकते है।

Next Story