Begin typing your search above and press return to search.
State

बॉडीबिल्डिंग : एशिया और विश्व चैंपियनशिप में भारत को नई पहचान दिलाएगी उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा

बॉडीबिल्डिंग : एशिया और विश्व चैंपियनशिप में भारत को नई पहचान दिलाएगी उत्तराखंड की बेटी प्रतिभा
x
इस साल एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 6 से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी कदमांडू में होनी है। वहीं, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है।

इस साल नेपाल और साउथ कोरिया में होने वाली एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए पूरे देश से सिर्फ उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का चयन हुआ है। प्रतिभा इस वर्ष इन दोनों प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतिभा का चयन रविवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन बॉडीबिल्डर्स द्वारा आयोजित ट्रायल में हुआ।

इस साल एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 6 से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी कदमांडू में होनी है। वहीं, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होनी है।

दोनों प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल रविवार को गोवा में आयोजित किए गए। इसमें देश भर से करीब 23 महिला बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से सिर्फ प्रतिभा थपलियाल को चुना गया।

पौड़ी के यमकेश्वर प्रखंड की प्रतिभा उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं. इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। प्रतिभा ने कहा कि एशिया और वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेना उनका सपना था। वह दोनों इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं।

प्रतिभा दो बच्चों की मां हैं.

प्रतिभा दो बच्चों की मां हैं. जिस मेहनत और लगन से उन्होंने कम समय में ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर ली, वह समाज के लिए मिसाल है। प्रतिभा की पढ़ाई और परवरिश ऋषिकेश में हुई है. उसने हिंदी में एमए किया था। पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलों में भी सक्रिय रहती थीं। इससे पहले वह वॉलीबॉल में कप्तान के रूप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और पांच बार नॉर्थ जोन से खेल चुकी हैं। इसके अलावा वे चार बार अखिल भारतीय स्तर पर क्रिकेट भी खेल चुकी हैं।

Next Story