देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एडवाईजरी भेजी है। उन्होंने इसमें साफ- साफ कहा है कि अगर कोई तीर्थयात्री बिना पंजीकरण के आता है तो उसे चेकिंग के दौरान रोक दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एडवाईजरी जारी की है। जिसकी वजह से बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को वापिस भेजा जा रहा। तीर्थयात्रा में भीड़ के चलते प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में मुश्किल हो रही है।
वहीं राधा रतूड़ी ने कहा कि पंजीकरण की जो तिथि है उसी तारीख पर यात्री यात्रा के लिए आए। इससे राज्य सरकार को यात्रा प्रंबधन में आसानी होगी। अभी तक चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आकड़ा 31 लाख के पार हो चुका है। केदारनाथ के लिए अब तक 10 लाख 37 हजार 700, बदरीनाथ के लिए नौ लाख 55 हजार 858, गंगोत्री के लिए पांच लाख 54 हजार 656 और यमुनोत्री के लिए चार लाख 86 हजार 285 पंजीकरण हुए हैं>