Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे: टैया पुल के पास मलबा आने से हाईवे बंद, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें, यात्री परेशान

Abhay updhyay
20 Aug 2023 6:28 AM GMT
बदरीनाथ हाईवे: टैया पुल के पास मलबा आने से हाईवे बंद, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें, यात्री परेशान
x

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तैय्या पुल के पास मलबा आने से अवरुद्ध है। हाईवे बंद होने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. बीआरओ द्वारा हाईवे की सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण हाईवे बार-बार बंद हो रहा है।

शनिवार को भी तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से करीब 16 घंटे बंद रहा। इस दौरान चारधाम यात्रा पर पहुंचे तीर्थयात्रियों और वाहन चालकों समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे बंद होने के कारण इलाके में दूध, अखबार, सब्जियां और अन्य जरूरी सामान समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, भल्लेगांव के पास भूस्खलन से हाईवे बंद हो गया, जिसे शाम तक ही सुचारू किया जा सका।

शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच तोताघाटी में बोल्डर के साथ भारी मलबा राजमार्ग पर गिर गया, जिससे दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि द्वारा मशीनों से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे तक यातायात सुचारु हो सका।

छोटे वाहन तो किसी तरह निकल सके लेकिन बड़े वाहन मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। देवप्रयाग से 12 किमी आगे तोताघाटी में श्रीनगर मार्ग पर भल्लेगांव के पास यातायात बहाल होने के बाद राजमार्ग पर भारी मलबा गिरने से आवाजाही फिर बंद हो गई, जिसे शाम चार बजे तक हटा लिया गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story