Begin typing your search above and press return to search.
State

अल्मोडा समाचार: सब्जी उत्पादन किसानों के लिए आजीविका का बेहतर साधन बन सकता है

Abhay updhyay
10 Aug 2023 12:26 PM IST
अल्मोडा समाचार: सब्जी उत्पादन किसानों के लिए आजीविका का बेहतर साधन बन सकता है
x

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों ने ब्लॉक के मुझोली गांव में मुझोली, धनखोली, मलयालगांव, गली बसुरा, भिटारकोट, नौलाकोट, बिंता, विजयपुर, मटेला और करचुली के किसानों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने की अपील की।

सहायक कृषि अधिकारी अम्बा दत्त पांडे, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भोपाल सिंह ने बताया कि किसानों को सब्जी उत्पादन से जोड़कर उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए पॉलीहाउस योजना लागू की गई है। पॉलीहाउस में किसान आसानी से बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर सकते हैं, जो उनकी आजीविका का बेहतर साधन बन सकता है। योजनाओं को लेकर किसानों में काफी उत्साह देखने को मिला।

बैठक में वन निरीक्षक हरेंद्र सिंह सतपाल, परियोजना समन्वय समिति सदस्य विमला बिष्ट, बीडीसी सदस्य दीपक शाह, जायका स्वायत्त सहकारिता अध्यक्ष भारती कैड़ा, सचिव कमला बोरा, लोक चेतना मंच के कार्यक्रम सहयोगी कैलाश चंद्र बिष्ट, फील्ड एनिमेटर कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story