Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Almora News: आसान सवाल देख खिल उठे परीक्षार्थियों के चेहरे

Abhay updhyay
8 Aug 2023 1:38 PM IST
Almora News: आसान सवाल देख खिल उठे परीक्षार्थियों के चेहरे
x

अल्मोडा. जिले में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट परीक्षाएं शुरू हो गईं, जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर के 208 परीक्षार्थियों ने इंप्रूवमेंट की परीक्षा दी, जबकि आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रश्नपत्र में आसान प्रश्न आने पर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।पहले दिन सोमवार को हाईस्कूल में हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 78 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 74 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि चार अनुपस्थित रहे। इंटर में हिन्दी विषय में पंजीकृत 11 परीक्षार्थियों के सापेक्ष नौ ने परीक्षा दी जबकि दो अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी विषय में 121 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 119 ने परीक्षा दी, जबकि दो अनुपस्थित रहे। संस्कृत विषय में पंजीकृत सभी छह परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न आसान थे, जो राहत की बात है। अब हम बेहतर नतीजों के लिए अगली परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे।' उधर, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अतरेश सयाना ने सचल दल के साथ जीआईसी दड़मिया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

Next Story