Begin typing your search above and press return to search.
State

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हादसा: टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, पिता और बेटे की दर्दनाक मौत

Abhay updhyay
2 Oct 2023 3:59 PM IST
हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हादसा: टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, पिता और बेटे की दर्दनाक मौत
x

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ज्वालापुर में टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को भी कब्जे में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब पांच बजे मनसब (50) पुत्र महबूब और अदनान (19) पुत्र मनसब निवासी इब्राहिमपुर रूड़की से ट्रैक्टर ट्रॉली में चेरी लेकर ज्वालापुर की ओर आ रहे थे। उनके ट्रैक्टर के पीछे पश्चिम बंगाल से एक टूरिस्ट बस भी तेज गति से आ रही थी.

जर्स कंट्री के पास पहुंचते ही बस ने पीछे से ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली तुरंत पलट गई और उसमें सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। लेकिन जब तक वे अस्पताल पहुंचे, दोनों की मौत हो चुकी थी.

ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story