अभी अभी: धामी कैबिनेट में लिए गए बड़े जजमेंट, पढ़ें सिर्फ 2 मिनट में
देहरादून: देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है. इस बैठक में 13 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। आप भी पढ़ सकते हैं उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक का फैसला 31 मई को विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के लिए संविदा पर कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे
आवास विभाग में भू-संपदा नियमों में संशोधन
दिसंबर विधानसभा से बजट पारित होने के बाद अब योजना विभाग जिले के योजना बजट की जानकारी देगा।
नई चकराता बस्ती के निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया। इसके 40 गांव होंगे। यह पुरोदी नागतथ से यमुना नदी तक फैलेगी
पर्यटन विभाग में 37 पदों में वृद्धि की गई है
राज्य चुनाव आयोग के नियमों में संशोधन किया गया है, अब राज्य चुनाव आयुक्त 6 साल तक रह सकेंगे, पहले यह 5 साल था. अधिक पढ़ें
> नक्शा स्वीकृति के लिए आवास विभाग की अथॉरिटी को रिवाइव किया गया है, नियुक्ति आउटसोर्सिंग से होगी
आवास विभाग में रेरा से संबद्ध प्राधिकरण, अब चूककर्ता पर होगी कार्रवाई
जिला योजना समिति को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब बजट पास होते ही वित्त विभाग महीने में ही जिलों का परिव्यय जारी कर देगा।
केदारनाथ धाम में चार चिंतन शिविर बनाए जा रहे हैं। केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख का शुल्क लगाया था, उसे माफ कर दिया गया।
उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला.. मेधावी बच्चों को भी मिलेगी स्कॉलरशिप। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना प्रारंभ की गई है। यह छात्रवृत्ति 2023-24 से प्रारंभ होगी