Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

मोबाइल चोरी के कारण दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, जानें फिर क्या हुआ

Tripada Dwivedi
30 Aug 2024 7:00 PM IST
मोबाइल चोरी के कारण दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, जानें फिर क्या हुआ
x

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज यानी शुक्रवार को हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिला। अस्पताल की चौथी मंजिल में एक युवक चढ़ गया। वह नीचे कूदने की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बड़ी मेहनत से वहां से उतारा।

बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल अस्पताल में किसी ने चोरी कर लिया था जिसके बाद वह अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़कर हंगामा करने लगा। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। युवक ने कहा कि जबतक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। इस युवक नाम हर्ष है। वह देहरादून घूमने आया था। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे दिक्कत महसूस हुई। उसे कोई शख्स एम्बुलेंस से दून अस्पताल लेकर गया। युवक की तबीयत खराब होने से उसे अपने फोन का ध्यान नहीं रहा। जो दोनों शख्स उसे अस्पताल लाए थे वह उसकी मोबाइल लेकर भाग गए। युवक को जब पता चला तो उसने हंगामा शुरू कर दिया जिसे 2 घंटे बाद नीचे उतार लिया गया।

Next Story