Begin typing your search above and press return to search.
State

सांप ने एक ही परिवार के दो बच्चों को डसा, एक की मौत, एक घायल

Tripada Dwivedi
28 Jun 2024 3:02 PM IST
सांप ने एक ही परिवार के दो बच्चों को डसा, एक की मौत, एक घायल
x

नैनीताल। रामनगर के पार्वती कुंज पीरूमदारा में सांप ने एक ही परिवार के दो बच्चों को डस लिया। बच्चों को पहले रामनगर फिर हल्द्वानी एसटीएच लाया गया जहां डॉक्टर ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मध्यप्रदेश का राहुल परिवार के साथ 12 दिन पहले ही पीरूमदारा आया था और यहां मजदूरी कर रहा है। राहुल ने बताया कि बुधवार को वह उसकी पत्नी और तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे। करीब रात के 12 बजे बेटा देव और बेटी नित्या रोने लगे। जब देखा तो वहां पर सांप बैठा था। सांप ने दोनों बच्चों के हाथ पर डस रखा था।

परिजन सांप को डिब्बे में पकड़कर और दोनों बच्चों को लेकर रामनगर सीएचसी पहुंचे। बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने नित्या को मृत घोषित कर दिया जबकि देव आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Next Story