Begin typing your search above and press return to search.
State

रुड़की में एक किसान को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला

Sonali Chauhan
6 May 2024 3:38 PM IST
रुड़की में एक किसान को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला
x

रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। गांव हरिपुर टोंगिया निवासी धर्मू भगत (65) रविवार की रात अपनी खेत पर रखवाली करने गए थे। तभी रात के समय खेत में एक हाथी घुस आया। आहट होने पर धर्मू की एकदम आंखे खुली तो हाथी को भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान हाथी ने उन्हें पटक पटककर मार दिया। किसान की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और हाथी को भगाया। साथ ही घटना की जानकारी किसान के परिजनों को दी। परिजन किसान को हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वन चौकी पर जमकर हंगामा किया और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामा कर रहे किसानों को शांत किया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो पाई। एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मामला भी शांत कर दिया गया था।

Next Story