Begin typing your search above and press return to search.
State

स्कूल से लौटते बच्चों पर ततैयों ने किया जानलेवा हमला! 4 साल के भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर

Nandani Shukla
11 Nov 2024 2:13 PM IST
स्कूल से लौटते बच्चों पर ततैयों ने किया जानलेवा हमला! 4 साल के भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर
x

उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है, जो मांडिया गांव से जुड़ी है। गांव के स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार साल के भाई की मौत हो गई, जबकि बहन की हालत गंभीर है। इस घटना के एक दिन पहले ततैयों ने जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में एक 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत कर दी थी।


मांडिया गांव में रहने वाले राजकुमार की बेटी रिया पास के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। शनिवार को राजकुमार अपने बेटे रिहान को बेटी के पास स्कूल छोड़ने गए थे। जब दोनों स्कूल से घर लौट रहे थे, तो ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और जल्दी-जल्दी दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने रिहान को मृत घोषित कर दिया।

Next Story