उत्तराखंड में बारिश के मौसम में 72 लोगों की जान गई, सबसे ज्यादा तबाही इन्हीं दो जिलों में हुई
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 15 जून को बरसात का मौसम शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में 72 लोग हताहत हुए हैं। मृतकों में से अधिकांश उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों के निवासी थे, जबकि 179 घायल हुए थे। इसके अलावा 443 जानवरों की भी जान गई है, जिनमें 40 बड़े और 403 छोटे जानवर शामिल हैं।
उत्तराखंड में बारिश का क्रम मई-जून से ही शुरू हो गया था. मानसून आने के बाद बारिश का क्रम बढ़ गया है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रदेश के उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
जुलाई माह के पहले सप्ताह में हुई बारिश के बाद हरिद्वार जिले के कई गांवों में जलभराव से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, उत्तरकाशी जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटना के दौरान कृषि भूमि के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।