108 एम्बुलेंस:समय पर नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस;... मरीज की मौत- परिजनों ने किया हंगामा
कुंवारी गांव के एक बीमार व्यक्ति की मौत हो गयी. जिस पर परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। कुंवारी गांव निवासी 75 वर्षीय हयातराम बीमार थे। गांव की सड़क बंद कर दी गई. मरीज को डोली में बिठाकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर चमोली जिले के देवाल तक ले जाया गया।स्वजन ने बताया कि 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन वह नहीं पहुंची। प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसे गंभीर बताते हुए वहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां से फिर एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन वह ढाई घंटे देर से पहुंची, तब तक हयात की मौत हो चुकी थी।मृतक के बेटे आनंद और मोहन राम ने बताया कि एंबुलेंस को सुबह 11.20 बजे कॉल किया गया था और वह 1.40 बजे पहुंची. एंबुलेंस की देरी के कारण उन्होंने अपने पिता को खो दिया है. ग्राम प्रधान खीम सिंह दानू ने बताया कि जिले का सबसे सुदूरवर्ती गांव कुंवारी है। मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं.समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो जान बच सकती थी। इधर, डॉ. महिमा ने बताया कि मरीज को आंतों में संक्रमण और सांस लेने में परेशानी थी। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अल्मोडा रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मरीज की मौत हो गई।सुबह 11.46 बजे कॉल आई और एंबुलेंस 1.25 बजे जिला अस्पताल पहुंची। तब तक मरीज की मौत हो गयी. 30 किमी दूर बनलेख से एंबुलेंस भेजी गई। जिला अस्पताल की दो एंबुलेंस रेफर किए गए मरीजों को लेकर अल्मोड़ा गई थीं।
कमल शर्मा, जिला प्रभारी 108 आपातकालीन सेवा
मरीज की स्थिति अच्छी नहीं थी. वह अल्मोडा तक पहुंचने लायक भी नहीं था। एम्बुलेंस की कोई गलती नहीं है. मरीज को एक रिश्तेदार के कहने पर रेफर किया गया था।