Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

यात्राकाल में हेलीकॉप्टरों ने की 25 हजार शटल, पहुंचे 1.40 लाख से अधिक यात्री

SaumyaV
16 Nov 2023 7:21 AM GMT
यात्राकाल में हेलीकॉप्टरों ने की 25 हजार शटल, पहुंचे 1.40 लाख से अधिक यात्री
x

केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम आईआरसीटीसी को दिया था।

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह होने से इस बार हेली सेवा के लिए मारामारी रही। अबकी हेली सेवा से 1.40 लाख से अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे। बुधवार को बाबा केदार के कपाट बंद होने से हेली कंपनियों ने सामान समेटना शुरू कर दिया है।

केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम आईआरसीटीसी को दिया था। इसके बावजूद भी कई फर्जी वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने से तीर्थयात्रियों को चपत लगी।

25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू किया गया। 25 अप्रैल से 15 नवंबर तक लगभग 1.40 लाख यात्री हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टरों ने पूरे यात्रा सीजन में 25 हजार उड़ान भरी।


Next Story