Uttarkashi News: एसडीएम पुरोला ने 106 परिवारों को बांटे सहायता राशि के चेक
पुरोला। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने पुरोला के 106 आपदा प्रभावितों को कृषि भूमि एवं फसलों के नुकसान पर सहायता राशि के चेक वितरित किये, जिसमें अधिकतम राशि 5,000 रूपये से लेकर 6,500 रूपये तक दी गई।22 जुलाई को क्षेत्र में हुई बारिश से छाड़ा खाड़, मालगाड़, रतेड़ी, कुमोला गाड़ और घुटू गाड़ सहित कमल नदी उफान पर आ गई, जिससे उपजाऊ भूमि और फसलों को नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर, नेत्री, पुरोला, खलादी, भद्राली और घुंडाडा, गुंदियाटगांव, मेहराना, कुफारा और धाकड़ा गांवों में 50 प्रतिशत किसानों ने अपनी 15 प्रतिशत जमीन खो दी। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने आपदा मानदंडों के तहत सिंचित कृषि भूमि और फसलों के नुकसान पर पुरोला और तहसील के रतेड़ी, कुरुड़ा और छड़ा गांवों सहित 467 परिवारों को 23 लाख रुपये और मोरी में 185 परिवारों को 9.34 लाख के चेक वितरित किए। रतेड़ी गांव के 37, छड़ा गांव के 32, कुरूदा के 37 आपदा प्रभावितों को अधिकतम पांच-पांच हजार की धनराशि के चेक वितरित किये गये। एसडीएम ने बताया कि अन्य गांवों की खेती की कटान व फसलों की क्षति का आकलन किया जा रहा है।