Begin typing your search above and press return to search.
State

यूट्यूबर से सामूहिक दुष्कर्म: लड़की का बयान दर्ज, पांच नहीं बल्कि छह थे दुष्कर्मी

Abhay updhyay
5 Aug 2023 12:22 PM IST
यूट्यूबर से सामूहिक दुष्कर्म: लड़की का बयान दर्ज, पांच नहीं बल्कि छह थे दुष्कर्मी
x

गोरखपुर जिले के नौसढ़ के पास अमृतानी में यूट्यूबर के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पांच नहीं बल्कि छह लोग शामिल थे। शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने छह हत्यारों के वारदात में शामिल होने की बात कही है.

बयान के आधार पर पुलिस ने गीडा के पास रहने वाले छठे युवक को भी दर्ज मामले में आरोपी बनाया है. अब पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है. उधर, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए मुख्य आरोपी प्रदुमन को पुलिस ने इलाज के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, पूरे घटनाक्रम के खुलासे में यह बात सामने आई है कि पीड़ित लड़की ने घटना के बाद आरोपी को सजा दिलाने की ठान ली थी. उन्होंने बहुत समझदारी से काम लिया।' आरोपी प्रदुमन से दोबारा मिलने का झांसा देकर उसने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।

युवती ने प्रदुम्न के मोबाइल नंबर से अपने मोबाइल पर मिस्ड कॉल किया। इसके बाद जब वह अपनी सहेली के साथ गीडा थाने पहुंची तो उसने पुलिस को वह नंबर उपलब्ध करा दिया. उसी नंबर की मदद से पुलिस कुछ ही घंटों में आरोपियों तक पहुंच गई और फिर मुठभेड़ में मुख्य आरोपी प्रदुम्न को गोली लग गई और बाकी चार आरोपी भी गिरफ्तार हो गए.

अब इस घटना में छठे युवक का नाम सामने आने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपित घर छोड़कर फरार है। पुलिस की गोली से घायल मुख्य आरोपी प्रदुमन को गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद डॉक्टर की छुट्टी के बाद शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ऑटो ड्राइवर ने कहा- मुझसे भी हुआ था झगड़ा, डरकर भाग गया

गैंग रेप की घटना के बाद पुलिस ने उस ऑटो चालक विवेक यादव से भी पूछताछ की है, जिसके ऑटो से लड़की रेलवे स्टेशन से गीडा जाने के लिए निकली थी. बेलघाट के विवेक ने बताया कि उन्हें रोककर मारपीट भी की गई। उसका ऑटो फाइनेंस पर है, इस वजह से उसे डर था कि कहीं वह उसे तोड़ न दे.

किसी तरह रिहा होकर वह सीधे खजाने वाले घर में पहुंचा। विवेक वहीं रहता है। विवेक को आरोपियों ने धमकी भी दी कि उन्होंने उसके ऑटो का नंबर नोट कर लिया है, अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। इसी वजह से उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी. ऑटो चालक से मारपीट के मामले में पुलिस केस भी दर्ज कर सकती है.

यही हुआ

गीडा में कमरा लेकर रहने वाली संतकबीर नगर की एक युवती बुधवार की रात रेलवे स्टेशन से ऑटो से गीडा क्षेत्र में जा रही थी। राजघाट पुल पार करने के बाद बाइक सवारों ने उसे जबरन रोका और पास में ही अमृतानी के पास ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी ने लड़की को ले जाकर कमरे पर छोड़ दिया, जिसके बाद वह अपने पुरुष मित्र के साथ 4 बजे गीडा थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज होने के साथ ही अवलोकन भी हो चुका है। युवती ने घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी दी है. उसकी पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story