Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Nandani Shukla
30 Dec 2024 1:25 PM IST
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
x

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी में रहने वाले विशाल की नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। परिजन कुछ दिन पहले ही नशे की लत छुड़वाने के लिए युवक को नशा मुक्ति केंद्र ले गए थे। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले की मांग की है।

कृष्ण विहार फेस 2 सेवा धाम में नेहा पुत्री राजू सिंह परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई नशे का आदी है। नशे की लत छुड़वाने के लिए उन्होंने अपने भाई विशाल को 21 दिसंबर को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र से उनके पास फोन आया। फोन पर नशा मुक्ति केंद्र वालों ने बताया कि उनके भाई की मौत हो चुकी है। चुपचाप आ जाओ और 20 हजार रुपए ले जाओ। इसकी कहीं शिकायत मत करना। इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है। सूचना मिलने के बाद वह आनन फानन में नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे। इसके बाद परिजन सेवा धाम पुलिस चौकी पहुंचे और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस उनके भाई को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्हें शक है कि नशा मुक्ति केंद्र वालों ने लापरवाही बर्ती है या उनके भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश माथुर

Next Story