Begin typing your search above and press return to search.
State

बाइक और तीन पहिया लोडर वाहन की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल

Neeraj Jha
14 April 2024 5:58 PM IST
बाइक और तीन पहिया लोडर वाहन की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल
x


गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र चिरोड़ी गांव के सामने तेज रफ्तार तीन पहिया लीडर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।

जिला बागपत हिसाबदा गांव में सुमित कुमार परिवार के साथ रहते थे। वह अपने भाई विशाल के साथ बाइक से लोनी किसी काम के लिए आए थे। लोनी से वापस बागपत की तरफ अपने घर जाते समय रविवार सुबह उनका एक्सीडेंट हो गया। चिरोड़ी गांव के सामने पहुंचते ही उनकी बाइक एक तीन पहिया लीडर वहां से टकरा गई। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका भाई विशाल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story