Begin typing your search above and press return to search.
State

गृह क्लेश के चलते युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Neelu Keshari
24 April 2024 5:06 PM IST
गृह क्लेश के चलते युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
x

-लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के शनि मंदिर रोड का मामला

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र इंदिरापुरी शनि मंदिर रोड स्थित घर में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लोनी इंद्रपुरी शनि मंदिर मार्ग बी 12 स्थित में सुशील 40 पुत्र रतनलाल परिवार के साथ रहते थे। वह मजदूरी करते थे। किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह सुशील का शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटका हुआ मिला। सुशील का शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। तभी आसपास के लोग घर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। मौत के सही कारण का पता किया जा रहा है। शुरुआती जांच में गृह क्लेश के चलते मौत होना आया है।

Next Story