Begin typing your search above and press return to search.
State

गंग नहर में नहाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत, जानें क्या है वजह

Neelu Keshari
14 Sept 2024 1:29 PM IST
गंग नहर में नहाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत, जानें क्या है वजह
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र की गंग नहर में नहाने के बाद युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत इतनी खराब हो गई कि युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

गंग नहर पर प्रसाद विक्रेताओं ने बताया कि युवक गंग नहर में नहा रहा था। गंग नहर में नहा कर निकलने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। पूछने पर उसने बताया कि उसके पैर में कुछ लग गया या किसी जहरीली चीज ने उसको काट लिया है। जिसके कारण उसे चक्कर आने लगे। पास के लोगों ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story