Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 50000 खाते से निकाले

Tripada Dwivedi
3 Jun 2024 11:22 AM GMT
युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 50000 खाते से निकाले
x

एटीएम मशीन में पैसे निकालने गया था मदद के बहाने कार्ड बदला

गाजियाबाद। गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के साथ 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित एटीएम मशीन में पैसे निकालने गया था। ठगने एटीएम कार्ड बदलकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खुशाल पार्क कॉलोनी में बच्चन सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने बैंक अकाउंट का एटीएम कार्ड बनवा रखा है। उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। वह पैसे निकालने के लिए अपने एटीएम लेकर चमन विहार कॉलोनी स्थित एटीएम बूथ पर गए। उन्हें एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता था। एटीएम मशीन के पास खड़े एक अज्ञात युवक ने पैसे निकलने में मदद करने की बात कही। बच्चन सिंह ने अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया। तभी वहां खड़े ठगने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और कहा आपका एटीएम नहीं चल रहा। कुछ देर बाद उनके खाते से पैसे कटने के मैसेज आए। उन्होंने बताया कि ठगने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से दो बारी में 50000 रुपए निकाल लिए। इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से की है। उन्होंने मांग की है कि एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हो सकती है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story