Begin typing your search above and press return to search.
State

युवक की चाकू मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते हत्या की जताई जा रही आशंका

Neeraj Jha
4 Nov 2024 3:05 PM IST
युवक की चाकू मारकर हत्या, अवैध संबंधों के चलते हत्या की जताई जा रही आशंका
x

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के दिव्यांश सोसाइटी के बाहर में रविवार रात एक युवक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पब्लिक तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की जहमत तक नहीं उठाई। झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोग पुलिस चौकी पर गए थे। चौकी पर मौजूद पुलिस ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब तक घायल युवक को अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदिरापुरम के दिव्यांश सोसाइटी के ठीक बाहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके किनारे ही कुछ झुग्गी-झोंपड़ियां भी पड़ी हुई हैं जिसमें मजदूर परिवार सहित रहते हैं। यहां रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया- हम घर के अंदर मौजूद थे। बाहर शोर-शराबे की आवाज सुनी तो बाहर निकलकर आए तो एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा था। वहां काफी भीड़ इकट्ठा थी, लेकिन कोई उसको उठाने के लिए तैयार नहीं था। हम पास की पुलिस चौकी पर पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरा प्रकरण बताया। उन्होंने हमसे ही अस्पताल ले जाने की सलाह दी। फिर हमने डायल-112 को सूचना दी। तब पुलिसकर्मी आए और घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात इंदिरापुरम थाना पुलिस को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मार दिया गया है। पुलिस घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उ से मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान विवेक (26)के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद गवाहों के आधार पर पुलिस ने गोविंद नामक युवक को हिरासत में लिया है, जो बिहार में छपरा का रहने वाला है। उसने पूछताछ में विवेक ने अक्सर यहां आने की बात कबूली है। अभी तक की पूछताछ में अवैध संबंध के चलते हत्या की आशंका जता रही है।

Next Story