- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सस्ता सोना खरीदने के...
सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में युवक से ठगी, गवाए 9 लाख रुपये
महिला ठग से बनारस में हुई थी पीड़ित की मुलाकात
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास सस्ता सोना खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना मुरादनगर पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास सोने के सिक्के देने के नाम पर आगरा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये ठग लिए गए। राधेश्याम, जो आगरा की आवास विकास कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं, की बनारस में पायल नाम की युवती से मुलाकात हुई। पायल ने बताया कि एक व्यक्ति के पास काफी सोने के सिक्के हैं और वह उन्हें बहुत कम कीमत पर बेचना चाहता है। इसके बाद युवती ने उन्हें मेरठ बुलाया और एक सोने का सिक्का दिखाया, जो असली था। इससे युवक उनके झांसे में आ गया और अन्य सिक्के देने की बात तय हो गई।
बुधवार देर रात वह अपने परिवार के साथ मेरठ पहुंच गए। इसी बीच उन्हें फोन पर कहा गया कि वह मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई आ जाएं। इसके बाद वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होते हुए दुहाई पहुंच गए। दुहाई में पायल अपने साथियों के साथ पहुंची और 9 लाख रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद भी सोने के सिक्के नहीं दिए, और ठग मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक को ठगी का पता चलने पर उसने इसकी शिकायत थाना मुरादनगर पुलिस से की है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।