Begin typing your search above and press return to search.
State

अयोध्या के रामलला दर्शन मार्ग में युवक को तमंचे के साथ दबोचा, सुरक्षाकर्मी सुरक्षा को लेकर हुए हाई अलर्ट

Sonali Chauhan
27 May 2024 11:45 AM IST
अयोध्या के रामलला दर्शन मार्ग में युवक को तमंचे के साथ दबोचा, सुरक्षाकर्मी सुरक्षा को लेकर हुए हाई अलर्ट
x


अयोध्या । अयोध्या के रामलला दर्शन मार्ग में पुलिस ने सुमित नाम के युवक को पिस्टल के साथ दबोचा। तभी खुफिया विभाग के अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की। इस दौरान अन्य दों युवकों को भी हिरासत में लिया गया है।

अयोध्या के रामलला दर्शन मार्ग से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने सुमित को पिस्टल के साथ और अन्य दो साथियों को भी हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच के बाद पता चला कि आरोपी सुमित वाराणासी के एक बड़े होटल में कर्मचारी है। लालपुर थाना क्षेत्र निवासी उसके दोस्त राहुल सोनकर ने 25 मार्च को फायरिंग की थी। फिर उसके बाद राहुल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। फिलहाल वह जमानत पर है। उस समय फायरिंग में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद नहीं हुई थी, बल्कि अब वही पिस्टल लेकर सुमित घूमता था। उसी पिस्टल के साथ सुमित रामलला के मंदिर में आ पहुंचा और उसी समय पुलिस ने दबोच लिया लेकिन उसका इतिहास में कोई अपराधिक मामला सामने नहीं आया है।

इस मामले के बाद सुरक्षाकर्मी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट हो गए हैं।

Next Story