Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी के कई जिलों में तीन-चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी, जाने भारी बारिश की सूची में क्या आपका जिला भी है शामिल?

Neelu Keshari
1 July 2024 12:17 PM IST
यूपी के कई जिलों में तीन-चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी, जाने भारी बारिश की सूची में क्या आपका जिला भी है शामिल?
x

लखनऊ। मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुतबिक, बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के मुताबिक, जून के अंतिम दिन पूरे प्रदेश में सुबह साढ़े आठ बजे तक 63.3 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है।

इन इलाकों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट है।

Next Story